JEE Main 2025: जेईई मेन पेपर-2 की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका, आज रात बंद हो जाएगी विंडो

JEE Main 2025 Objection Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 16 फरवरी 2025 को रात 11:50 बजे जेईई मेन 2025 सेशन 1 पेपर 2 (बी. आर्क/बी. प्लानिंग) की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगी। यदि आपत्ति दर्ज करनी हो, तो उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाना होगा। जेईई मेन 2025 बीआर्क, बीप्लानिंग की परीक्षाएं 30 जनवरी को हुई। परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की गईं थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JEE Main 2025: जेईई मेन पेपर-2 की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका, आज रात बंद हो जाएगी विंडो #Education #National #JeeMains #JeeMainsSession2 #JeeMain2025 #SubahSamachar