Bihar News: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा का तेजस्वी पर करारा तंज, कहा- नौवीं फेल को जनता कैसे मान ले नेता

बिहार में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जहानाबाद के गांधी मैदान में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने भाग लिया। इस सम्मेलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा गया और बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही है और सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली समेत हर क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न कोई ठोस मुद्दा है और न ही कोई स्पष्ट सोच। तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर आपके परिवार का बेटा नौवीं फेल रहेगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी ऐसी स्थिति में तेजस्वी यादव जो खुद नौवीं फेल हैं, उन्हें नेता कैसे माना जा सकता है इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव की 'माई बहन योजना' पर कटाक्ष कर कहा कि जब वह सत्ता में ही नहीं आएंगे, तो योजना कहां से लाएंगे और इसके लिए पैसा कहां से आएगा उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार में पहले से ही महिलाओं, बुजुर्गों और समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। नीतीश कुमार का मतलब ही रोजगार है अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जितना विकास हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मतलब ही रोजगार है और आज बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं। उन्होंने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज विरोधी दल के नेता अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कुंभ स्नान को 'मृत्यु स्नान' कह रही हैं। सनातन धर्म पर हमला करने वालों को भगवान ऐसा श्राप देंगे, जो वे सोच भी नहीं सकते। अगर महाकुंभ मृत्यु कुंभ होता, तो 50 करोड़ से ज्यादा लोग वहां स्नान करने नहीं जाते। एनडीए जात-पात की नहीं, मोहब्बत की राजनीति करता है कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद दो छोटे बच्चों नाजिया और सैफ से मुलाकात करते हुए दिलीप जायसवाल ने शायराना अंदाज में गीत भी गाया। उन्होंने कहा कि नफरत के नाम पर न सियासत के नाम पर, एनडीए वोट मांगता है मोहब्बत के नाम पर। उन्होंने कहा कि एनडीए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करता और अब राजनीति की दिशा बदल रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो लोग जात-पात के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अब सबक लेने की जरूरत है। लोजपा और जदयू के बीच तकरार कार्यक्रम में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जदयू विधायक द्वारा लोजपा सांसद राजेश वर्मा पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर जदयू विधायक को किसी बात से आपत्ति थी, तो उन्हें पार्टी फोरम पर बात करनी चाहिए थी, न कि सार्वजनिक रूप से अनर्गल बयानबाजी करनी चाहिए थी। इस मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संतुलन बनाते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन मजबूत है और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। पिछले 19 वर्षों में बिहार ने तरक्की की है जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 19 वर्षों में बिहार को संवारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हर जाति और धर्म के लोगों को समान दृष्टि से देखा गया है और प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में हम सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद अनिल शर्मा और प्रमोद चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव ने की, जबकि संचालन जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मंच पर जदयू प्रदेश नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, मुरारी यादव, निरंजन कुमार, जयप्रकाश चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, हम जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा, लोजपा नेता हेमंत कुमार उर्फ कुंदन शर्मा सहित कई नेता उपस्थित रहे और अपने विचार साझा किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा का तेजस्वी पर करारा तंज, कहा- नौवीं फेल को जनता कैसे मान ले नेता #CityStates #Gaya #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #JehanabadHindiNews #NdaWorkerConferenceJehanabad #DilipJaiswal #TejashwiYadavEducation #BiharAssemblyElection2025 #MamtaBanerjee #AkhileshYadav #SubahSamachar