हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने जिम कर्टिस से किया प्यार का इजहार, साझा की रोमांंटिक तस्वीर; बोलीं- माय लव
56 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने इंस्टाग्राम पर जिम कर्टिस के साथ अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। अभिनेत्री ने एक रोमांटिक तस्वीर साझा करते की है, जिससे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। नेटिजंस ने कहना है कि उन्होंने सगाई कर ली है। पढ़िए पूरी खबर। जेनिफर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय लव' अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने हिप्नोथेरेपिस्ट जिम कर्टिस को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपनी एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें वह जिम को पीछे से गले लगा रही हैं। एनिस्टन ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की बधाई माय लव। View this post on Instagram A post shared by Jennifer Aniston (@jenniferaniston)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:22 IST
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने जिम कर्टिस से किया प्यार का इजहार, साझा की रोमांंटिक तस्वीर; बोलीं- माय लव #Hollywood #Entertainment #National #JimCurtis #JenniferAniston #SubahSamachar
