करोड़पति के बेटे की शादी के लिए भारत आएंगी जेनिफर लोपेज, डोनाल्ड ट्रंप भी बन सकते हैं रॉयल वेडिंग का हिस्सा
ग्लोबल म्यूजिक स्टार जेनिफर लोपेज को लेकर इंडिया में उनके फैंस के बीच उत्साह हमेशा से ही रहा है। अब मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक जेनिफर एक बार फिर भारत आ सकती हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। भारत आ सकती हैं जेनिफर पैपराजी पेज 'विरल भयानी' की पोस्ट के मुताबिक जेनिफर लोपेज जल्द ही देश में कदम रखने वाली हैं। बताया जा रहा है कि वो उदयपुर में होने वाली एक बेहद रॉयल वेडिंग में स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी। यह शादी एक यूएस बिलियनेयर के बेटे की बताई जा रही है, जिसकी ब्राइड भी अमेरिकी मूल की है। इस वजह से यह पूरा वेडिंग इवेंट पहले से ही लोगों की निगाहों में आ गया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस शादी का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा बन सकते हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) यह खबर भी पढ़ें:Armaan Malik:भाई अरमान को देखकर आंसू नहीं रोक पाए अमाल, बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने हर किसी को रुला दिया कहा जा रहा है कि इस शादी में कई हाई-प्रोफाइल गेस्ट भी शामिल होंगे। इन्हीं में एक बड़े नाम का और भी जिक्र हो रहा है, जिसके आने की चर्चा ने इवेंट की चर्चा को और भी बढ़ा दिया है। वेन्यू पर सिक्योरिटी इतनी टाइट रखी जाएगी कि मीडिया और पैपराजी के लिए जेनिफर या बाकी गेस्ट की झलक पाना मुश्किल बताया जा रहा है। इंडिया में परफॉर्म करना जेनिफर को पसंद कुछ समय पहले जेनिफर लोपेज ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्हें इंडिया में परफॉर्म करना बेहद पसंद है और वह यहां के फैंस के लिए एक बड़ा शो करना चाहती हैं। उन्होंने बताया था कि उन्होंने पहले भी भारत में कुछ प्राइवेट शो किए हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि यहां के लोग उन्हें बड़े स्टेज पर भी देखें। ऐसे में उनकी इस ट्रिप को लेकर फैंस की उम्मीदें कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं। प्रोग्राम की डिटेल्स पूरी तरह सीक्रेट हालांकि अभी इस पूरे ट्रिप और प्रोग्राम की डिटेल्स पूरी तरह सीक्रेट रखी गई हैं। आयोजकों ने किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह खबर एक बड़ी हलचल पैदा कर चुकी है। जेनिफर लोपेज जैसी इंटरनेशनल स्टार का किसी इंडियन वेडिंग में आना अपने आप में बहुत बड़ा मामला माना जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस लगातार इस खबर पर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अगर वह उदयपुर आ रही हैं, तो शायद आने वाले समय में इंडिया में उनका पब्लिक कॉन्सर्ट भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल, सबकी नजरें आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:04 IST
करोड़पति के बेटे की शादी के लिए भारत आएंगी जेनिफर लोपेज, डोनाल्ड ट्रंप भी बन सकते हैं रॉयल वेडिंग का हिस्सा #Hollywood #Entertainment #National #JenniferLopezIndiaVisit #जेनिफरलोपेजइंडियाट्रिप #UdaipurWedding #उदयपुररॉयलशादी #CelebrityPerformance #सेलेब्रिटीपरफॉर्मेंस #UsBillionaireWedding #हाईप्रोफाइलवेडिंग #InternationalStar #इंटरनेशनलम्यूजिकक्वीन #SubahSamachar
