क्यों ट्रोल्स के निशाने पर हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज? उदयपुर की शादी में किया परफॉर्म, यूजर्स बोले- शर्मनाक

उदयपुर में हुई एक रॉयल वेडिंग काफी चर्चा में है। एक अरबपति की बेटी की शादी में जहां कई नामी बॉलीवुड सेलेब्स ने परफॉर्म किया, वहीं हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर अब जेनिफर ट्रोल हो रही हैं। आखिर डांस परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा क्या था, तो यूजर्स को खटक गया। हिट गानों पर किया परफॉर्म हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेजने अपने हिट गानों पर उदयपुर की शादी में परफॉर्म किया। वह स्टेज पर गाना गा रही थीं और डांस भी कर रही थीं। शादी में मौजूद लोग उनकी परफॉर्मेंस को पसंद कर रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर अलग ही स्थिति देखने को मिलीं। वह इस डांस परफॉर्मेंस के बाद काफी ट्रोल हुईं। आउटफिटपर यूजर्स ने किए सवाल जेनिफर लोपेज ने शादी में जब परफॉर्मेंस दी तो उन्होंने ऐसे आउटफिट पहने तो जो काफी बोल्ड थे। यही बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। कई यूजर्स ने कहा कि वह जेनिफर के फैन है लेकिन इंडिया में उन्हें डिसेंट आउटफिट पहनना चाहिए था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, शर्मनाक। एक अन्य यूजर्स ने लिखा, शादी के लिए सही आउटफिट नहीं है। इसी तरह के कमेंट यूजर्स ने जेनिफर के आउटफिट को लेकर किए। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्यों ट्रोल्स के निशाने पर हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज? उदयपुर की शादी में किया परफॉर्म, यूजर्स बोले- शर्मनाक #Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #JenniferLopez #JenniferLopezTrolling #JenniferLopezDancePerformance #JenniferLopezOutfit #JenniferLopezSinger #BillionaireDaughterWedding #SubahSamachar