Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर ज्वेलर्स को बिक्री बढ़ने की उम्मीद, हल्के वजन के डायमंड के आभूषणों पर जोर
रक्षाबंधन को देखते हुए रिटेल ज्वेलर्स इस बार डायमंड आभूषणों पर जोर दे रहे हैं। इसमें हल्के वजन के आभूषणों की नई श्रृंखलाओं को भी पेश कर उन पर कई तरह के ऑफर भी रिटेल ज्वेलरी कंपनियां दे रही हैं। सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनियां इस बार अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए डायमंड के हल्के आभूषणों से उम्मीद जता रही हैं। वहीं सोने-चांदी के आभूषणों और राखी के लिए भी कंपनियां कई तहर की तरह की छूट और ऑफर उपभोक्ता को दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:Festival Season:वाराणसी में चांदी की पायल और बिछिया ज्यादा बिक रही, ये है कारण; रोज 1500 किलो चांदी की खपत आभूषणों की बिक्री 10 से 15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद तनिष्क के सीईओ अजय चावला कहते हैं त्योहार पर हल्के वजन के गहनों की मांग अधिक होगी, जिसमें डायमंड के आभूषणों की भी मांग पिछले कुछ वर्षोंमें बढ़ी है। फिलहाल हल्के वजन के आभूषणों की बिक्री त्योहार पर रहेगी। जिसमें हमें 10 से 15 प्रतिशत बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। देश में केवल 15 से 20 प्रतिशत उपभोक्ता डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं, इसलिए हम नेचुरल डायमंड की बिक्री को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। वैश्विक व्यापार अनिश्चितात से सोने-चंदी की कीमतें बढ़ी सोने की कीमतें हमेशा बढ़ती रहती हैं, लेकिन इस बार वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सोने की कीमतों में तेजी वृद्धि हुई है। इसलिए उपभोक्ता हल्के वजन के सोने और डायमंड के आभूषणों की शिफ्ट हो रहे हैं। पोपली ज्वेलर्स के राजीव पोपली कहते हैं रक्षाबंधन पर बिक्री बढ़ने की संभावना है। लेकिन सोने और चांदी की बढ़ी कीमतों के बीच हल्के वजन के आभूषणों की मांग देखी जा रही है। इसमें डायमंड के हल्के वजन के आभूषणों का ट्रेंड युवाओं में देखने को मिल रहा है। रक्षाबंधन पर ऑफर और छूट टाटा उत्पाद कैरेटलेन ने इस अवसर पर आभूषणों की नई रेंज पेश की है, जिसमें हल्के वजन के आभूषण के साथ सोने और चांदी के ब्रेसलेट और राखियां है। साथ ही टाटा उत्पाद तनिष्क अपने डायमंड के आभूषणों पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है। कल्याण ज्वेलर्स की ओर से राखी गिफ्टिंग में हल्के वजन के आभूषण शामिल है, जिसमें सभी तरह के उपभोक्ता वर्ग के लिए हर तरह के डिजाइन के आभूषण है, जैसे कि भगवान गणेश की उपस्थिति से सेजे गोल्ड झुमके, नवरत्न ब्रेसलेट, आधुनिक डिजाइन के डायमंड आभूषण भी रक्षाबंधन को देखते हुए पेश किए गए हैं। पीएनजी ज्वेलर्स का कहना है कि सोने और चांदी की राखियां की मांग फिलहाल देखी जा रही है, हमें उम्मीद है इस त्योहार में बिक्री बढ़ेगी। वहीं बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन कहते हैं, रक्षाबंधन पर डायमंड के आभूषणों पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। तीसरे और दूसरी दर्जे के शहरों में डायमंड की खरीदारी बढ़ी जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) के अनुसार भारत में डायमंड ज्वेलरी की मांग बढ़ी है। विशेषकर दूसरी और तीसरे दर्जे के शहरों से मजबूत खरीदारी रुझान देखा गया है। यह तेजी एक क्षेत्र तक नहीं है। देश में दक्षिण और उत्तर तथा पश्चिम भारत के हिस्सों में डायमंड ज्वेलरी में रुचि बढ़ रही है। 2025 की पहली छमाही में डायमंड ज्वेलरी की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में नेचुरल डायमंड की खपत में भी वृद्धि हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:39 IST
Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर ज्वेलर्स को बिक्री बढ़ने की उम्मीद, हल्के वजन के डायमंड के आभूषणों पर जोर #BusinessDiary #National #Gold #Diamond #RakshaBandhan #UsTariffOnIndia #Jewellery #SubahSamachar