Auraiya News: अधिवक्ता के सूने घर से नगदी समेत आठ लाख के आभूषण चोरी

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर में चोरों ने अधिवक्ता के सूने घर से नकदी समेत आठ लाख के गहने चोरी कर लिए। घटना के समय अधिवक्ता अपने परिवार के साथ इटावा, जसवंत नगर गए थे। पुलिस ने छानबीन के बाद घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इलाके में रहने वाले अधिवक्ता हेमेंद्र पांडेय रविवार को परिवार समेत जसवंत नगर स्थित अपने पैतृक घर गए थे। इस बीच चोर घर के मेन गेट का ताला काटकर अंदर घुसे। कमरे में रखी दो अलमारियों के लॉकर तोड़कर 1.5 लाख रुपये व गहने पार कर दिए। घटना की जानकारी अधिवक्ता को तब हुई, जब उन्होंने बुधवार को दोपहर औरैया स्थित अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन चेक किया। उन्हें मेन गेट पर ताला गायब दिखा। इस पर उन्होंने मोहल्ले के लोगों को फोन करके जानकारी की। पड़ोसियों ने घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा होने की जानकारी दी। अधिवक्ता हेमेंद्र पांडेय ने बताया कि चोरी की जानकारी होेते ही वह बुधवार शाम औरैया लौट आए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। तीन नकाबपोश चोरी करते नजर आए हैं। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा। शहर में पिछले दो माह में चोरी की एक के बाद एक हो रहीं घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बुधवार को ही चोरों ने गोविंद नगर मोहल्ला स्थित फौजी के बंद घर से हजारों का सामान पार कर दिया था। इसके लगभग एक माह पहले चोरों ने ब्रह्मनगर स्थित एक शिक्षिका के घर से लगभग 35 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एक पखवारे पूर्व चोरों ने कोतवाली के पीछे स्थित एक घर से आठ लाख की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस किसी भी घटना का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इससे लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: अधिवक्ता के सूने घर से नगदी समेत आठ लाख के आभूषण चोरी #Police #Thief #Advocate #Jwellery #Auraiya #SubahSamachar