Jhansi News: हाईवे पर लिफ्ट देकर दरोगा के माता-पिता से लूटे सात लाख के जेवर

अमर उजाला ब्यूरोझांसी/पूंछ। झांसी-कानपुर हाईवे पर मंगलवार की दोपहर कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देकर दरोगा के मां-बाप से सात लाख के गहने लूट लिए। वृद्ध दंपती को मोंठ के भुजौंद गांव के पास कार से फेंककर बदमाश झांसी की ओर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर घेराबंदी की लेकिन बदमाशों को देर-रात तक नहीं पकड़ा जा सका।कानपुर कमिश्नरेट के फजलगंज थाने में तैनात दरोगा मयंक सेन के पिता रामशरण सविता, निवासी किशनपुरा, जालौन) पत्नी शकुंतला के साथ झांसी के सीपरी बाजार के लिए निकले थे। यहां उनके भांजे की हल्दी की रस्म थी। दो दिन बाद भांजे की बरात जानी है।रामशरण ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 1 बजे वे झांसी-कानपुर हाईवे पर सेसा गांव के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान उरई की ओर से आई कार के चालक ने झांसी चलने की बात कहकर उनको बैठा लिया। कार में पहले से तीन लोग सवार थे। शकुंतला के पास गहनों से भरा बैग था। उन लोगों ने शकुंतला से बैग जबरन पीछे रखवा लिया। वह (रामशरण) अगली सीट पर बैठ गए। पूंछ से आगे पहुंचने पर ड्राइवर ने खराबी आने के बहाने कार रोक ली। अंदर बैठे युवकों ने बैग समेत उनको जबरन कार से नीचे फेंक दिया।बैग की चेन टूटी हुई थी। बैग में जेवर भी नहीं थे। उन लोगों ने शोर मचाया लेकिन, बदमाश कार लेकर झांसी की ओर भाग निकले। एसपीआरए गोपीनाथ सोनी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।इनसेटदो थानों के बीच चकरघिन्नी बने वृद्ध दंपतीसूचना पर पीआरवी पहुंच गई लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के लिए दंपती दो थानों के बीच घंटों चकरघिन्नी बने रहे। रामशरण का कहना है कि पहले उनसे कहा गया कि घटना मोंठ की है। इस वजह से रिपोर्ट मोंठ थाने में दर्ज होगी। वह मोंठ थाने पहुंचे। यहां करीब दो घंटे उनको बैठाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन अपने क्षेत्र का मामला न होने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए। मोंठ से उनको पूंछ थाना भेज दिया गया। दोनों पूंछ थाना पहुंचे। यहां भी पुलिस ने उनसे काफी देर तक पूछताछ की। वारदात की सूचना मिलने पर उनका दरोगा पुत्र भी वहां पहुंच गया। इसके बाद जाकर पुलिस ने छानबीन तेज की।सीसीटीवी कैमरे से नहीं मिला सुरागकार सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस कानपुर-झांसी हाईवे पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी तलाशने में जुटी हुई है। बदमाश वारदात के बाद झांसी की ओर भागते दिखाई पड़े लेकिन पूंछ की ओर आते समय सीसीटीवी कैमरे में उनका सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि बदमाश बेहद शातिर हैं। बैग से गहने निकालने के बाद चेन में फेविक्विक डालकर चिपका दिया था। रामशरण का कहना है कि बैग में हार, मंगलसूत्र समेत अन्य गहने थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: हाईवे पर लिफ्ट देकर दरोगा के माता-पिता से लूटे सात लाख के जेवर #JeweleryTheftOnTheHighway #SubahSamachar