Mahendragarh-Narnaul News: रेलवे रोड से ज्वेलर्स की दुकान की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर ले गए लाखों रुपये के सोने चांदी का सामान

कनीना। कनीना रेलवे रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान की दीवार को पीछे से तोड़कर अज्ञात चोर करीब 11 लाख रुपये के नए-पुराने आभूषण चोरी कर लिए। रविवार सुबह जब दुकान का मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो सामान बिखरा देख दंग रह गया। जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो स्थिति समझ में आ गई। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा तथा तथा पीछे की दीवार तोड़कर चोर दुकान में घुसे थे। पीछे मॉडल संस्कृति स्कूल है जहां से दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। पीड़ित दुकानदार पवन कुमार ने शीघ्रता से पुलिस को सूचना दी। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दुकानदार ने पवन कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सामान की बरामदगी की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान से करीब 13 किलोग्राम चांदी व 60 ग्राम सोने के नए पुराने आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर कुछ कैमरों की फुटेज भी ली है। कनीना में रेलवे रोड पर बिजली पावर हाउस के सामने स्थित कपिल ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर आसानी से निकल गए। पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह वह लगभग 10 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा तब दुकान का शटर खुला हुआ था। दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई थी। चोर टूटी हुई दीवार से दुकान में घुसे और दुकान से सोने चांदी के सामान ले गए। दुकान में सामान की जांच की गई तो 12 से 13 किलो चांदी का सामान व 50 से 60 ग्राम सोने के नए-पुराने आभूषण गायब मिले। कनीना शहर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर रात के समय चोरी हो गई है। मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया। अज्ञात चोर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल की तरफ दुकान की दीवार को पीछे से तोड़कर घुसे हैं। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज की भी जांच की गई है। इस मामले में शीघ्रता से जांच के लिए टीम बना दी गई है तथा जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Stolen



Mahendragarh-Narnaul News: रेलवे रोड से ज्वेलर्स की दुकान की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर ले गए लाखों रुपये के सोने चांदी का सामान #Stolen #SubahSamachar