Mathura: कारोबारी से मांगी गई 10 लाख की चौथ, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

वृंदावन के प्रताप बाजार क्षेत्र में एक ज्वेलर्स व्यापारी से रंगदारी (चौथ) मांगने और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित व्यापारी नवीन कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि 19 मई 2025 को करीब दोपहर 2 बजे, अंकुश अग्रवाल नामक व्यक्ति अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा तो उसने धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर वे अपना व्यापार सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हर महीने चौथ के रूप में भारी रकम देनी होगी। मना करने पर उन्हें और उनके परिवार को अगवा कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित के अनुसार, जब आसपास के लोग शोरगुल सुनकर इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से नीले रंग की कार में फरार हो गए। पुलिस थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 10 जून 2025 को आरोपी पुनः दुकान पर पहुंचा और इस बार पीड़ित के पिता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल से जान से मारने की धमकी देकर करीब 100 ग्राम सोना जबरन लेकर चला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: कारोबारी से मांगी गई 10 लाख की चौथ, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर #CityStates #Mathura #Agra #Kidnapping #Extortion #GoldTheft #Threat #Crime #JewelryShop #वृंदावन #प्रतापबाजार #ज्वेलर्स #रंगदारी #SubahSamachar