Amritsar News: ज्वेलर पर पिस्तौल तानकर दी धमकी

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। हुसैनपुरा इलाके में पैसों के लेनदेन में एक युवक ने ज्वेलर की दुकान में घुसकर उस पर पिस्तौल तान दी। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। विनय ने पुलिस को बताया कि उनका हुसैनपुरा के पास सीके ज्वेलर्स नाम से गहनों का शोरूम है। शुक्रवार रात एक युवक उनके शोरूम में पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विनय ने बताया कि युवक की बहन के साथ उनका पैसों का लेनदेन है। उक्त युवती को उनके पैसों का भुगतान शुक्रवार को करना था लेकिन वह नहीं आई। रात को युवती का भाई उनकी दुकान पर पहुंच गया और बहस करने लगा। आरोपी पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकियां देने लगा। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई वर्षा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: ज्वेलर पर पिस्तौल तानकर दी धमकी #JewellerThreatenedWithAPistol #SubahSamachar