Delhi News: ज्वेलर के कर्मचारी ने रची थी लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार

फर्श बाजार इलाके में 15 सितंबर को 1.60 करोड़ का सोना और कैश लूटने का मामला- आरोपियों को जयपुर और महाराष्ट्र के सांगली से दबोचा, लगभग पूरा माल बरामद, छानबीन जारीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शाहदरा जिले के फर्श बाजार में 15 सितंबर को ज्वेलर के कारखाने से पुलिसकर्मी बनकर 1.60 करोड़ के सोने के जेवरात व कैश लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। अपराध शाखा व फर्श बाजार की संयुक्त टीम ने ज्वेलर के कर्मचारी महाराष्ट्र निवासी विकास केदार, प्रशांत राजकुमार कदम और शुभम राजाराम कांबले को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 1.400 किलोग्राम सोना, 2.800 किलोग्राम चांदी और 11.91 लाख रुपये कैश बरामद कर लिया है। पकड़े गए बाकी दोनों आरोपी विकास के दोस्त हैं। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि 15 सितंबर दोपहर के समय मेम वाली गली, फर्श बाजार में ज्वेलर के कारखाने से पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने 1.60 करोड़ का सोना व कैश लूट लिया था। वारदात के समय ज्वेलर का भाई शंभू खाना खाने गया था। कारखाने में कर्मचारी विक्रम, जीवन व विकास मौजूद थे।बदमाश विकास को अपने साथ ले गए। पीड़ित ज्वेलर शंकर पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। अगले दिन विकास ने अपने मालिक शंकर पुजारी को कॉल कर बताया कि वह जयपुर में है। बदमाश उसके हाथ-पांव बांधकर उसे यहां छोड़ गए।फर्श बाजार थाने की टीम जयपुर पहुंची और विकास से पूछताछ की। शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की पूछताछ में वह टूट गया। उसने लूट में अपना व दोस्तों का हाथ होने की बात स्वीकार कर ली। विकास ने अपने दोस्त प्रशांत राजकुमार व शुभम राजाराम के नाम का खुलासा किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: ज्वेलर के कर्मचारी ने रची थी लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार #Jeweller'sEmployeePlottedRobbery #ThreeArrested #SubahSamachar