Fatehpur News: सराफ की दुकान में सेंध लगाकर नकदी-जेवर चोरी
खागा। सराफ की दुकान में सेंध लगाकर शुक्रवार रात चोरों ने नकदी और जेवर पार कर दिए। पड़ोसियों की सूचना पर करीब नौ बजे व्यापारी मौके पर पहुंचा और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर गांव निवासी रीशू कुमार ने हाईवे किनारे मोड़ पर सराफा की दुकान खोल रखी है। वह शुक्रवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था। पड़ोसियों ने शनिवार सुबह नौ बजे दुकान के पीछे सेंध लगी देखकर रीशू को खबर दी।शटर खोलने पर सामान बिखरा पाया। अलमारी का ताला टूटा था। रीशू ने बताया कि चोर दुकान से करीब आठ हजार रुपये नकद, आधा किलो चांदी के जेवर, सोने की एक की नाक की नथ, लॉकेट, एक कील और बैटरी चोरी कर ले गए हैं। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर जांच कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:34 IST
Fatehpur News: सराफ की दुकान में सेंध लगाकर नकदी-जेवर चोरी #JewelleryAndCashStolenAfterBreakingIntoAJeweller'sShop #SubahSamachar