Hamirpur: घर में घुसकर दो लाख के जेवरात-नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध…जांच में जुटी पुलिस
हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के ऐंझी गांव में एक घर में घुसे चोरों से दो लाख के जेवरात व दस हजार की नकदी पार कर दी। पुलिस मकान के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर तलाश कर जांच में जुटी हुई है । कुछ लोग घर में घुसते दिखाई दिए हैं। ऐंझी गांव निवासी अनित राजपूत के मकान में सास बहू और छोटे बच्चों को अकेला जानकर शनिवार की रात घर में घर में घुस गए। महिलाओं के कमरे की कुंडी बंदकर कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद सोना-चांदी, दो लाख के जेवरात और 10,000 नकदी चुरा ले गए। दरोगा राम शिरोमणि यादव ने बताया घर में लगे सीसीटीवी कमरे में तीन लोग घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:55 IST
Hamirpur: घर में घुसकर दो लाख के जेवरात-नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध…जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar