Ghazipur News: आभूषण की दुकान से उड़ाए 80 हजार के जेवरात

जीवपुर बाजार स्थित एक आभूषण विक्रेता ने शुक्रवार को 80 हजार रुपये के आभूषण चोरी होने की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुहवल थानाक्षेत्र के ढंढनी गांव निवासी मोनू की जीवपुर बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। आरोप है कि 18 फरवरी को तीन लोग आभूषण खरीदने दुकान पर आए। उन्होंने 31 हजार 500 रुपये का एक मंगलसूत्र और एक जोड़ी कान के झुमके खरीदे। उन्होंने 17 हजार रुपये भुगतान किए। शेष धनराशि तीन मार्च को देने का वादा किया। तीन मार्च को वे दोबारा दुकान पर आए और आभूषण देखने लगे। इस दौरान 5,000 नकद भुगतान किया। जब दुकान में ग्राहक बढ़ गए तो आरोपी जल्दी-जल्दी दुकान से निकल गए। बाद में दुकानदार ने जब अपने आभूषणों का मिलान किया तो 80 हजार रुपये के तीन जोड़ी कान के झुमके गायब मिले। इनका वजन 10 ग्राम था। आरोपियों ने खुद को जीवपुर का रहने वाला बताया था। जब जीवपुर में उनकी खोजबीन की गई, तो उनका पता नहीं चला। जब उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो स्विच ऑफ मिला। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। कोतवाल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: आभूषण की दुकान से उड़ाए 80 हजार के जेवरात #JewelleryWorth80ThousandStolenFromAJewelleryShop #SubahSamachar