Korba: एसईसीएल इंजीनियर गए थे नाइट ड्यूटी पर, लौटे तो टूटे मिले घर और अलमारी के ताले, चोर ले गए सोने के गहने
छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरों ने एसईसीएल के एक इंजीनियर के मकान में हाथ साफ कर लिया। गेट पर लगा तोड़कर चोर वहां से पांच लाख रुपये के गहने ले गए। वारदात के दौरान इंजीनियर अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटा बेंगलुरु गए हुए हैं। वारदात का पता इंजीनियर को घर लौटने के बाद चला। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। ड्यूटी से लौटे तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला जानकारी के मुताबिक, शक्ति नगर निवासी विजय मिश्रा एसईसीएल की गेवरा परियोजना में सब ऑर्डिनेट इंजीनियर पदस्थ हैं। उनकी शुक्रवार को नाइट शिफ्ट थी। अगले दिन सुबह करीब 7 बजे घर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह अंदर गए तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और सारा समान बिखरा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी की गई है। तीन अलमारियों का लॉक तोड़कर ले गए गहने तीनों अलमारियों में रखे ज्वैलरी बॉक्स से चोरों ने गहने निकाले और ले गए। हालांकि गहनों में क्या-क्या चोरी हुआ है, इसकी उनको जानकारी नहीं है। चोर वहां रखी आर्टिफिशयल ज्वैलरी जरूर छोड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पत्नी और बेटा बेंगलुरु गए हैं विजय मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी और बेटा 23 जनवरी को बेटी के घर बेंगलुरु गए हुए हैं। वह भी रविवार को बेटी के घर जाने की तैयारी में थे। वहीं दीपिका थाना प्रभारी अभिनव कांत सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक अनुमान है कि पांच लाख के गहने चोरी हुए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही चोरी गए गहनों को लेकर सही जानकारी मिल सकेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 19:39 IST
Korba: एसईसीएल इंजीनियर गए थे नाइट ड्यूटी पर, लौटे तो टूटे मिले घर और अलमारी के ताले, चोर ले गए सोने के गहने #CityStates #Korba #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #Secl #KorbaNews #SubahSamachar