Jhalawar News: पूर्व लोकसभा उम्मीदवार प्रमोद शर्मा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से भूखंड हड़पने का आरोप
कोतवाली पुलिस ने कीमती भूखंड के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने के प्रयास के मामले में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया है। उनके साथ दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रमोद शर्मा, जिन्होंने 2019 में झालावाड़-बारा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, पर आरोप है कि उन्होंने शहर के एक महंगे भूखंड के कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर उसे अपने नाम करवाने का प्रयास किया। इस संबंध में परिवादी महेश डागा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की एफएसएल जांच में दस्तावेजों के फर्जी पाए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। ये भी पढ़ें:Salumber News:SIR में सलूंबर राज्य में आया पहले नंबर पर, बीएलओ ने किया कर्मठता से काम जांच का जिम्मा डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा को सौंपा गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान प्रमोद शर्मा ने कमरे की खिड़की से एसी हटाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे विफल कर दिया। प्रमोद शर्मा पूर्व में झालावाड़ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। वे मूल रूप से भाजपा से जुड़े रहे, लेकिन बाद में विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़े थे। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:56 IST
Jhalawar News: पूर्व लोकसभा उम्मीदवार प्रमोद शर्मा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से भूखंड हड़पने का आरोप #CityStates #Rajasthan #FormerLokSabhaCandidatePramodSharmaArrested #KotwaliPolice #JhalawarCollegeStudentUnionPresident #FakeDocuments #FslInvestigation #SubahSamachar
