Jhansi: लाइक व शेयर करने में 24 लाख गए, रेलवे सेवानिवृत्त पिता के फंड का था पैसा, जालसाजों ने नंबर किया ब्लॉक
साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर लाइक एवं शेयर करने के एवज में पैसे देने का झांसा देकर प्रेमनगर निवासी अभिषेक अग्निहोत्री से 24 लाख की मोटी रकम ठग ली। अभिषेक को यह रकम पिता की नॉमिनी होने पर मिली थी। पैसा गंवाने के बाद ठगी का अहसास होने पर अभिषेक साइबर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस मामला दर्ज करके जालसाजों की तलाश कर रही है। प्रेमनगर के ईसाई टोला के पानी की टंकी के पास रहने वाले अभिषेक अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उनके पिता राजेंद्र कुमार रेलवे से पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अभिषेक का नॉमिनी बनाया था। इस वजह से अभिषेक का उनके फंड का पैसा मिला था। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि टेलिग्राम चैनल के माध्यम से उनसे एक व्यक्ति ने 18 अगस्त को प्रीपेड टॉस्क एवं ऑनलाइन रेटिंग देने के नाम पर संपर्क किया। उसने लाइक एवं शेयर करने पर पैसा देने का वादा किया। उसके झांसे में वह आ गया। उसे पोस्ट लाइक एवं शेयर करने के नाम पर पैसे दिए जाते रहे। उसके खाते में करीब 15 हजार रुपये जमा कराए गए। पैसा जमा होने पर अभिषेक ने उन पर भरोसा कर लिया। उसका कहना है कि जालसाज ने अधिक शेयर करने के नाम रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। इसके बाद इनवेस्टमेंट करने के नाम पर पैसा जमा करा लिए। अभिषेक के मुताबिक, जालसाजों के कहने पर उसने इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक समेत अन्य बैंक खातों में कुल 24,39,480 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसा देने के बाद उसके नंबर को जालसाजों ने ब्लॉक कर दिया। उसके कई बार कोशिश करने पर भी जब संपर्क नहीं हुआ था, तब उसे जालसाजी का अहसास हुआ। अभिषेक ने तुरंत साइबर पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने कुछ रकम फ्रीज भी कराई है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:45 IST
Jhansi: लाइक व शेयर करने में 24 लाख गए, रेलवे सेवानिवृत्त पिता के फंड का था पैसा, जालसाजों ने नंबर किया ब्लॉक #CityStates #Jhansi #JhansiCyberCrime #JhansiCyberFraud #FraudInLikeShare #JhansiCyberPolice #SubahSamachar