झांसी: सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर 26.5 लाख की ठगी, मामला दर्ज
सरकारी विभागों में ठेका दिलाने का झांसा देकर सीतापुर के युवक ने करीब साढ़े 26 लाख रुपये की ठगी कर ली। बाहर दतिया गेट निवासी पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है कि ठग रुपया वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाहर दतिया गेट निवासी जयकरन पुत्र जमुना सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिसंबर 2022 में उसकी मुलाकात सीतापुर के गांव कन्हरिया कथूरा निवासी विवेक कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह से हुई। विवेक ने उसे झांसा दिया कि प्रदेश में सरकारी विभागों में उसकी अच्छी पहचान है और वह विभागों में आपूर्ति होने वाली सामग्री और आउटसोर्सिंग से संबंधित कार्यों के ठेके किसी को भी आसानी से दिला सकता है। विवेक के झांसे में आकर उसने माता व पिता के खाते से विभिन्न तिथियों में 26,45,000 रुपया ले निकाल लिया और विवेक को दे दिया लेकिन किसी भी विभाग में ठेका नहीं दिलाया। परेशान होकर जयकरन ने 11 अक्तूबर 2025 को फोन कर विवेक से काम दिलाने या फिर रुपया वापस करने को कहा। यह सुनकर विवेक ने गालियां देनी शुरू कर दी। धमकाया कि दोबारा रुपये की मांग की तो उसे व उसके परिवार को जान से मरवा देगा। जयकरन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:20 IST
झांसी: सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर 26.5 लाख की ठगी, मामला दर्ज #CityStates #Jhansi #Police #Crime #GovernmentContract #Lawsuit #SubahSamachar