Jhansi: बीयू के समता हॉस्टल में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 14 छात्रों से वसूला जाएगा 3.40 लाख, कार्रवाई शुरू

समता हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ और आगजनी से बुंदेलखंड विवि को 3.40 लाख रुपये की क्षति पाई गई। इसकी भरपाई उपद्रव करने में चिह्नित 14 छात्रों से होगी। उनको हॉस्टल से बाहर किया जाएगा। क्षतिपूर्ति जमा न होने पर उनको विवि से भी निकाला जा सकता है। इस मामले की जांच कर रही कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट कुलसचिव को सौंप दी। इसके बाद बीयू प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है। परिजनों को भेजे जा रहे नोटिस लार्ड बुद्धा से समता हॉस्टल में शिफ्ट किए जाने से नाराज सीनियर छात्रों ने 28 नवंबर की रात हॉस्टल की छत पर चढ़कर जमकर बवाल काटा था। उपद्रवी छात्रों ने दो सोलर प्लांट तोड़ने के साथ ही प्लास्टिक की टंकियों में आग लगाकर उसे नष्ट कर दिया था। हास्टल के फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले की जांच के लिए कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। मंगलवार को जांच कमेटी ने रिपोर्ट कुलसचिव को सौंप दी। कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में 3.40 लाख रुपये के नुकसान की पुष्टि हुई है। इसकी भरपाई के लिए 14 छात्र चिह्नित किए गए हैं। इसकी भरपाई के लिए नोटिस छात्रों के परिजनों को भी भेजी जा रही है। हॉस्टल से निष्कासित होने की दशा में उनको अपने रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। पहली बार छात्रों से हो रही क्षति की वसूली बीयू के इतिहास में यह पहली घटना है जिसमें छात्रों से नुकसान की भरपाई कराई जा रही है। जानकारों का कहना है कि अभी तक बीयू प्रशासन क्षति को नजरअंदाज करता रहा है लेकिन इस बार हॉस्टल में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर बीयू प्रशासन सख्त कार्रवाई कर नजीर पेश करना चाहता है। जांच कमेटी ने क्षतिपूर्ति की वसूली करने के साथ ही आरोपी छात्रोें के हॉस्टल से निष्कासन की संस्तुति की है। क्षतिपूर्ति जमा न कराए जाने पर उनको विवि से बाहर करने पर विचार किया जाएगा।प्रो. मुकेश पांडेय, कुलपति, बीयू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 01:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: बीयू के समता हॉस्टल में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 14 छात्रों से वसूला जाएगा 3.40 लाख, कार्रवाई शुरू #CityStates #Jhansi #BuVandalism:StudentsToBeExtorted #JhansiBuVandalism #JhansiBuUproar #SubahSamachar