Jhansi: योग प्रशिक्षक बनाने के नाम पर 40 युवकों को ठगा, थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र

सरकारी विद्यालय में योग प्रशिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर झांसी निवासी दो जालसाजों ने झांसी, आगरा, ललितपुर के करीब 40 युवकों से एक साल के भीतर 40 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने युवकों को स्कूल में ज्वाइन करने के लिए बाकायदा ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। युवक जब ज्वाइन करने पहुंचे, तब फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। शिकार युवकों ने नवाबाद थाने में दो जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी मनोज राय ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसकी मुलाकात चिरगांव निवासी राजेश मिश्रा एवं दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी नसीम अहमद से हुई थी। आरोपियों ने उसे बताया कि उनके एनजीओ मेक आइडिया मेडिटेशन को प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में योग प्रशिक्षण का काम मिला है। इसके लिए आगरा, झांसी, ललितपुर, जालौन आदि जगहों पर योग प्रशिक्षक रखने हैं। पहले इसके लिए एक लाख रुपये जमा कराने होंगे। एनजीओ ने एक व्हाटस ग्रुप बनाकर सभी को जोड़ दिया। ग्रुप में नौकरी के बारे में चर्चा होती थी। इससे जुड़ने वाले भरोसा करने लगे। युवकों को योग के बारे में भी बताया जाता था। मनोज के साथ आगरा के ताजगंज, ललितपुर के तालबेहट समेत झांसी के कुल 40 युवकों ने एक-एक लाख रुपये दे दिए थे। जनपदवार इन्हें नियुक्ति पत्र भी थमा दिए गए। मनोज का कहना है कि नियुक्ति पत्र लेकर वह लोग स्कूल पहुंचे लेकिन इसे फर्जी बताकर विद्यालय संचालकों ने वापस लौटा दिया। इसके बाद सच्चाई जानने के लिए वह लोग जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां छानबीन करने पर फर्जीवाड़े का पता लगा। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज, करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उनकी तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: योग प्रशिक्षक बनाने के नाम पर 40 युवकों को ठगा, थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र #CityStates #Jhansi #FraudInTheNameOfYogaInstructor #JhansiPolice #JhansiCrimeNews #SubahSamachar