झांसी: पूर्व प्रधान के घर से 81 बोरी खाद जब्त, भंडारण की सूचना पर प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई

रक्सा के गजगांव के पूर्व प्रधान सरोज यादव के यहां अवैध रूप से खाद के भंडारण की सूचना मिली। इस पर बृहस्पतिवार को एसडीएम ने कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता के साथ छापा मारा। पूर्व प्रधान के यहां 81 बोरी खाद बरामद हुई। पूर्व प्रधान ने खुद को बड़ा कास्तकार बताया पर सबूत के तौर पर खतौनी प्रस्तुत नहीं कर सका। अधिकारियों ने बोरियों को जब्त कर लिया है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, खाद को लेकर जनपद में कोई कमी नहीं है। पर्याप्त स्टॉक के अलावा मांग पर ऑर्डर भी भेजा जा रहा है ताकि किसानों को बोआई के समय कोई दिक्कत न हो। हालांकि, सहकारी समितियों पर खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं। वहीं, समितियों पर दबदबा होने से दबंगों को जरूरत से ज्यादा खाद मिल जा रही है। रक्सा के गजगांव के एक ग्रामीण ने नाम उजागर न करने की शर्त पर सहायक निबंधक सहकारिता को सूचना दी कि पूर्व प्रधान के यहां अवैध रूप से खाद का भंडारण है। उनके पास खेती योग्य जमीन पर मिलने वाली खाद से अधिक भंडारण है। ऐसे में जिन किसानों को खाद की जरूरत है, उन्हें उर्वरक मिल नहीं पा रहा है। इस पर एसडीएम, कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा और सहायक निबंधक कृष्ण कुमार ने कार्रवाई की। पूछताछ करने पर पूर्व प्रधान ने बताया कि वह बड़े कास्तकार हैं और उनके पास उपलब्ध भूमि के आधार पर ही उनके पास उर्वरक है। कृषि अधिकारी ने खतौनी दिखाने को कहा तो वह मौके पर खतौनी भी प्रस्तुत नहीं कर सका। बामौर में ऐसी ही दबंगई का मामला आया था सामने बामौर साधन सहकारी समिति के सचिव ने एक ट्रॉली खाद एक गांव के रसूखदार को उपलब्ध करा दी थी। जबकि अन्य किसान खाद के लिए दिनभर लाइन में लग रहे थे। इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही थी। इसकी शिकायत सहायक निबंधक सहकारिता से की गई थी लेकिन मामला शांत कर दिया गया। यह मामला जब कृषि मंत्री के सामने पहुंचा था तो तत्काल उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया था। आनन-फानन में सचिव दौलतराम को निलंबित कर दिया गया था। 233 बोरी मिली कम, 13 लाख के गबन का मामला दर्ज सहकारी समिति पर सोमवार को 500 बोरी खाद वितरण के लिए आई थी। रोस्टर के अनुसार, ग्राम बड़ागांव और रौनी के किसानों को खाद दी जानी थी। सूची के अनुसार, किसानों को खाद दी जा रही थी लेकिन शाम को सूची के अतिरिक्त किसानों को खाद दे दी गई। इसकी शिकायत किसानों ने उपजिलाधिकारी से की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने नायब तहसीलदार अमित कुमार मुद्गल को जांच के लिए भेजा था। इस दौरान कई बोरियों का ब्योरा नहीं मिल सका था। वहीं, समिति स्टाफ भी इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। अपर जिला सहकारी अधिकारी अखिलेश कुमार ने मऊरानीपुर थाने में तहरीर दी थी। मऊरानीपुर थाना पुलिस ने बी पैक्स समिति के सचिव राजीव चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन पर डीएपी की 233 बोरियों को खुर्द-बुर्द कर 13 लाख 15 हजार 187 रुपये के गबन का आरोप है। विभागीय और पुलिस स्तर से इसकी जांच की जा रही है। पूर्व प्रधान के घर छापामार कार्रवाई करता प्रशासन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: पूर्व प्रधान के घर से 81 बोरी खाद जब्त, भंडारण की सूचना पर प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई #CityStates #Jhansi #Fertilizer #BlackMarketing #Confiscation #Action #Raid #SubahSamachar