Jhansi: तमंचा दिखाकर युवक पर बंद कमरे में बरसाएं थप्पड़ व चप्पल, छोड़ने की गुहार लगाता रहा पीड़ित, मामला दर्ज

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर मोहल्ले में बंद कमरे में दबंगों ने दलित युवक की लात-घूसों व चप्पल से पिटाई कर दी। पीड़ित हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और दबंग पीटते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला हर्ष वाल्मीकि प्राइवेट काम करता है। 22 नवंबर को राजगढ़ में गोस्वामी रेस्टोरेंट के पास खड़ा था। तभी निशांत सक्सेना, सुकृत और कनिष्क आए और सिगरेट पीने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर निशांत के घर हर्ष को ले गए। जहां निशांत ने लात-घूसे व डंडे चप्पल से उसकी पिटाई की। वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दबंग तमंचा लेकर उस पर नंगा होने का दबाव देता दिखाई दे रहा है। मुख्य आरोपी फरार सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सुकृत, आनंद नायक व कनिष्क को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी निशांत फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पिटाई का वायरल वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: तमंचा दिखाकर युवक पर बंद कमरे में बरसाएं थप्पड़ व चप्पल, छोड़ने की गुहार लगाता रहा पीड़ित, मामला दर्ज #CityStates #Jhansi #BeatingAtGunpoint #BeatingInAClosedRoom #BeatingWithSlippers #VideoOfBeating #JhansiCrime #SubahSamachar