Jhansi: नाग-नागिन के जोड़े ने महिला को डसा, उपचार के दौरान मौत, चारा काटने के दौरान हुआ हादसा

रक्सा के सिमरा गांव में शुक्रवार शाम मवेशियों के लिए चारा काटने गई एक महिला को नाग-नागिन के जोड़े ने डस लिया। कुछ देर बाद वह अचेत हो गई। उधर, गांववालों ने नाग-नागिन को भी पीट-पीटकर मार डाला। उधर, अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। सिमरा गांव निवासी प्रीति यादव (38) शाम करीब पांच बजे अपने अन्य परिजनों के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने गई थी। परिजनों का कहना है कि चारा काटते समय करीब छह फीट लंबे नाग-नागिन का जोड़ा नजर आया। जब तक वह सावधान हो पाती, जोड़े ने प्रीति के बाएं हाथ में डस लिया। प्रीति को सांप के डसते ही चीख पुकार मच गई। उसके देवर गोलू यादव, उधम आदि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ लिया। कुछ देर बाद प्रीति बेहोश हो गई। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रीति के परिवार में दो बेटे समेत एक बेटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: नाग-नागिन के जोड़े ने महिला को डसा, उपचार के दौरान मौत, चारा काटने के दौरान हुआ हादसा #CityStates #Jhansi #APairOfSnakesBitAWoman #JhansiSnakeNews #JhansiNews #DeathDueToSnakeBite #SubahSamachar