Jhansi: टिकट बुकिंग में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, 21 हजार फर्जी एकाउंट बंद, एक अक्तूबर से हुआ बदलाव
रेलवे ने फर्जी टिकट बुकिंग एवं दलालों पर शिकंजा कसने के लिए एक अक्तूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बदलाव किया है। ट्रेन आरक्षण बुकिंग खुलने से पहले 15 मिनट तक केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे। आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आधार लिंक न कराने वाले करीब 21 हजार के एकाउंट आईआरसीटीसी ने बंद कर दिए हैं। एक अक्तूबर से तत्काल टिकट बुकिंग की तर्ज पर अब किसी भी ट्रेन में आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से प्रमाणित लोग ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप के जरिये टिकट बुक करा सकेंगे। इसके लिए यात्री को आईआरसीटीसी प्रोफाइल पर आधार लिंक कराना आवश्यक है। जिन्होंने आधार लिंक नहीं कराए हैं, वे अब ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा सकेंगे। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि दलाल फर्जी अकाउंट बनाकर टिकटों की बुकिंग कर असल यात्रियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी 10 से 12 करोड़ लोग आईआरसीटीसी वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं। आधार वेरिफिकेशन में 21 हजार से ज्यादा फर्जी एकाउंट आईआरसीटीसी ने बंद कर दिए। सही उपभोक्ता आधार को आईआरसीटीसी प्रोफाइल पर लिंक करा लें, नहीं तो उनके एकाउंट भी बंद कर दिए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:10 IST
Jhansi: टिकट बुकिंग में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, 21 हजार फर्जी एकाउंट बंद, एक अक्तूबर से हुआ बदलाव #CityStates #Jhansi #TicketBooking #AadhaarAuthentication #FakeAccount #RailwayTicket #Irctc #SubahSamachar
