Jhansi: सुपरवाइजर समेत चार कर्मियों पर गिरी गाज, मुर्दाघर में चूहों ने कुतर डाले थे महिला के शव से आंख और कान
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थित मुर्दाघर में महिला के शव से बेकदरी के मामले में कॉलेज प्रशासन ने सुपरवाइजर पवन कुमार को निलंबित कर दिया। सेकेंड सुपरवाइजर आशीष का वेतन रोकने के साथ आउटसोर्स कर्मी मुकेश की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं, नर्सिंग स्टाफ अवीस कुमार से जवाब तलब किया गया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। गुरसराय के सिरबो गांव निवासी क्रांति देवी (26) ने पति से विवाद के बाद जहर निगल लिया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी। कागजी कार्रवाई के बाद रात में क्रांति का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया था। करीब 18 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए जब शव बाहर निकाला गया तो उसके कान, आंख और अंगुलियों का एक हिस्सा चूहे से कुतरा दिखा। यह देख परिजन भड़क उठे। उन्होंने हंगामा करते हुए सीएमएस से उसकी शिकायत की। मामला उजागर होने के बाद प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह ने जांच कराई। जांच टीम ने अस्पतालकर्मियों से पूछताछ के साथ ही वीडियो फुटेज भी देखे। टीम ने चार कर्मियों की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम कराने से पहले शव को बाहर निकाला जाता है। इसी दौरान मुर्दाघर के आसपास घूमने वाले चूहों ने शव को कुतर दिया। मुर्दाघर के आसपास चूहे समेत कॉकरोचों का जमावड़ा है। प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया न सिर्फ जांच में दोषी मिले कर्मियों पर कार्रवाई की है बल्कि अन्य कर्मियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा है कि मुर्दाघर में शव सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 02:07 IST
Jhansi: सुपरवाइजर समेत चार कर्मियों पर गिरी गाज, मुर्दाघर में चूहों ने कुतर डाले थे महिला के शव से आंख और कान #CityStates #Jhansi #MedicalCollegeJhansi #Mortuary #Administration #Action #DisrespectToDeadBody #SubahSamachar
