झांसी बार संघ चुनाव: वोटिंग के दौरान तैनात होगी पीएसी, 15 को होने वाले मतदान की तैयारियों में जुटे पदाधिकारी
जिला अधिवक्ता संघ के लिए 15 अक्तूबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए भारी पुलिस बल के साथ ही पीएसी की भी तैनाती होगी। एसपी सिटी प्रीति सिंह का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएसी को भी तैनात किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा। उधर, एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मतदान कराने की तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान मतदान स्थान भी निर्धारित किए गए। चेयरमैन के मुताबिक पूर्व में तयशुदा समय नौ बजे से मतदान आरंभ होगा। शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा। बैठक में प्रभात कुमार शर्मा, रवि शंकर, राकेश भटनागर, केके गुप्ता, नंद किशोर बट्टा, अहसान उल्ला, अफजाल समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 08:37 IST
झांसी बार संघ चुनाव: वोटिंग के दौरान तैनात होगी पीएसी, 15 को होने वाले मतदान की तैयारियों में जुटे पदाधिकारी #CityStates #Jhansi #JhansiBarAssociation #JhansiAdvocates #JhansiPolice #JhansiPac #JhansiAdministration #AdvocateElections #SubahSamachar