Jhansi: सगाई से पहले युवती ने फंदे से लटककर दी जान, भंडारे से लौटकर उठाया आत्मघाती कदम
रक्सा के मठ गांव निवासी धर्मेंद्र प्रजापति की बड़ी पुत्री निशा (19) ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसके लिए रिश्ता तलाश रहे थे। कुछ दिनों बाद ही उसकी सगाई होनी थी। शुक्रवार रात उसने घर के बगल में बने कच्चे मकान में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसके सुसाइड करने की वजह नहीं बता सके। मठ निवासी धर्मेंद्र ट्रक चालक है। परिवार में निशा सबसे बड़ी थी। आठवीं पास कर उसने पढ़ाई बंद कर दी थी। परिजन अब उसके लिए रिश्ता तलाश रहे थे। 14 नवंबर को रिश्ते की बात तय होनी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चों को नए कपड़े एवं मिठाई दिलाने के बाद बृहस्पतिवार को पिता ट्रक लेकर इंदौर चले गए। घर में पत्नी, बेटी भावना एवं बेटा थे। शुक्रवार को गांव में भंडारा था। सभी के साथ भावना भी गई थी। खाना खाने के बाद रात करीब आठ बजे लौटकर आए। भावना घर के बगल बने कच्चे मकान में सोने चली गई। सुबह मां के पहुंचने पर उसका शव फंदे से लटका मिला। यह देख मां चीख उठी। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के मुताबिक परिजन सुसाइड की वजह नहीं बता सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 06:29 IST
Jhansi: सगाई से पहले युवती ने फंदे से लटककर दी जान, भंडारे से लौटकर उठाया आत्मघाती कदम #CityStates #Jhansi #Engagement #Suicide #Hanging #Girl #SubahSamachar
