झांसी: घर के अंदर फंदे से लटका मिला नौंवी की छात्रा का शव, मामा ने हत्या का आरोप लगा बुलाई पुलिस

रक्सा के पुनावली कला गांव में 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा खुशी (15) का घर के अंदर कमरे में फंदे से शव लटका मिला। परिजन उसके अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे, तभी उसके मामा पहुंच गए। हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई। हालांकि परिजन उसके सुसाइड करने की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुनावली कलां गांव निवासी खुशी स्थानीय विद्यालय में नौवीं की छात्रा थी। पिता अरविंद ग्वालियर में किराने की दुकान चलाते हैं। खुशी घर में दादा-दादी एवं अपने भाई देवेंद्र के साथ रहती थी। शुक्रवार दोपहर दादा-दादी खेत में गए थे जबकि देवेंद्र ट्यूशन पढ़ने गया था। परिजनों का कहना है कि दोपहर में ट्यूशन पढ़कर लौटने पर देवेंद्र ने बहन से खाना मांगा। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई, तब वह कमरे के अंदर पहुंचा। वहां खुशी का शव फंदे से लटका हुआ था। यह देखकर देवेंद्र ने परिजनों को सूचना दी। गांव से परिजन भी आ गए। शव को फंदे से उतारकर देर शाम वह लोग अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। उसी दौरान खुशी के मामा सत्येंद्र गुर्जर पहुंच गए। खुशी की हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सत्येंद्र ने डायल-112 को फोन करके पुलिस बुला ली। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। परिजन भी उसके सुसाइड की वजह नहीं बता सके। छानबीन में मालूम चला कि जिस कमरे में खुशी का शव बरामद हुआ, उसका दरवाजा खुला हुआ था। एसपी सिटी प्रीति सिंह के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी। उसके आधार कार्रवाई होगी। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: घर के अंदर फंदे से लटका मिला नौंवी की छात्रा का शव, मामा ने हत्या का आरोप लगा बुलाई पुलिस #CityStates #Jhansi #Police #Suicide #Student'sBodyFound #SubahSamachar