झांसी: बीयू...अब 10 तक भरे जा सकेंगे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म, संबद्ध कॉलेजों की तिथि बढ़ना भी तय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई। इसके अलावा संबद्ध कॉलेजों में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ना भी तय है। विवि परिसर में यूजी-पीजी के गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी गृह, एमए, एमकॉम, एमएससी, व्यावसायिक बीटेक, बीए-बीएससी ऑनर्स, बीबीए, बी.फार्मा, बीपीएड, एलएलबी, बीएससी कृषि, एमएससी, एलएलएम आदि की संस्थागत, बैक पेपर, श्रेणी सुधार अभ्यर्थियों की विषम सेमेस्टर परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि सात नवंबर तय की गई थी, जिसे शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया है। वहीं, संबद्ध कॉलेजों के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर से 15 नवंबर तक बढ़ना तय माना जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि चूंकि कैंपस के फार्म भरने की अंतिम तिथि सात नवंबर थी, इसलिए फिलहाल इसकी अंतिम तिथि बढ़ाई है। संबद्ध कॉलेजों की तिथि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। समर्थ पर फार्म भरने में आ रही दिक्कत समर्थ पोर्टल पर यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रवेश दिए गए हैं। जिसके चलते इस पर ही परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने में काफी दिक्कत आ रही है। कई विद्यार्थियों की जानकारियां मिसमैच हो गई हैं, जिससे दिक्कत आ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: बीयू...अब 10 तक भरे जा सकेंगे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म, संबद्ध कॉलेजों की तिथि बढ़ना भी तय #CityStates #Jhansi #OddSemesterExam #Bu #SubahSamachar