Jhansi: धोखाधड़ी करने में बिल्डर संदेश गुप्ता समेत स्टेट बैंक के अधिकारी फंसे, तीन पर मुकदमा दर्ज

राजगढ़ के बल्लमपुर रोड स्थित सिग्नेचर टावर में फ्लैट दिलाने के बहाने बिल्डर संदेश गुप्ता ने महिला से 8.67 लाख रुपये हड़प लिए। दस साल से अधिक समय बीतने के बाद भी न फ्लैट दिया, न ही पैसा वापस किया। भुक्तभोगी महिला ने बिल्डर संदेश गुप्ता समेत मेडिकल कॉलेज की एसबीआई शाखा के अधिकारी समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिल्डर संदेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस उसे कई महीनों से तलाश रही है लेकिन, बिल्डर सामने नहीं आ रहा है। बीएचईएल निवासी शालिनी सिंह ने पुलिस को बताया कि सिग्नेचर टावर के विज्ञापन को देखकर उसने सिविल लाइंस के जानकीपुरम कॉलोनी निवासी बिल्डर संदेश गुप्ता से संपर्क किया था। बिल्डर संदेश ने फ्लैट की कीमत 30.67 लाख रुपये बताते हुए बीस फीसदी रकम जमा कराने को कहा। एसबीआई मेडिकल शाखा के अधिकारी के कहा कि फाइनेंस हुई शेष रकम बिल्डर को दे जाएगी, जिससे वह समय पर फ्लैट का निर्माण काम पूरा कर सके। कब्जा देने तक ब्याज बिल्डर की ओर से जमा कराने की बात कही। शालिनी ने कागजी प्रक्रिया पूरी करके मार्जिन मनी के तौर पर 8.67 लाख रुपये बिल्डर संदेश गुप्ता के खाते में जमा कर दिए। शालिनी का कहना है कि दस साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न पैसा वापस किया गया न ही उनको फ्लैट मिला। क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के मुताबिक छानबीन शुरू करा दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 05:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: धोखाधड़ी करने में बिल्डर संदेश गुप्ता समेत स्टेट बैंक के अधिकारी फंसे, तीन पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Jhansi #Case #Builder #Bank #Crime #SubahSamachar