Jhansi: वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाने पर मुकदमा, मेरठ की घटना को झांसी का बताया था

मेरठ में हुई विधायक पुत्र एवं पुलिसकर्मी के बीच मारपीट की घटना को झांसी का बताकर सनसनी फैलाने के लिए उसका वीडियो वायरल करने के आरोप में सपा नेता अमित कुशवाहा समेत यूट्यूब चैनल तेज के संचालक के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उपनिरीक्षक अंकुर कुमार की तहरीर के मुताबिक दो दिन पहले यूट्यूब चैनल तेज के पेज पर वीडियो अपलोड किया गया। इसे झांसी रेस्टोरेंट का बताते हुए कहा कि एक विधायक पुत्र को गुंडई का ऐसा नशा चढ़ा कि रेस्तरां में सीट खाली न करने पर पुलिसकर्मी को अपने साथियों के साथ बुरी तरह पीटा। जबकि यह वीडियो मेरठ का था। चैनल के पेज से वीडियो डाउनलोड कर थाना सदर बाजार के भट्टागांव निवासी सपा नेता अमित कुशवाहा ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया। इसे पेज पर कई बार अपलोड किया गया। आईडी तलाशने पर संचालकों का पता चला। क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाने पर मुकदमा, मेरठ की घटना को झांसी का बताया था #CityStates #Jhansi #CaseFiledOnViralVideo #JhansiCyberPolice #JhansiCrimeNews #JhansiPolice #JhansiSocialMedia #SubahSamachar