Jhansi News: झांसी के सभी कामर्शियल बिजली कनेक्शनों की होगी जांच

झांसी। महानगर के सभी बड़े होटल, शोरूम और दुकानें बिजली विभाग के रडार पर हैं। विभाग के अफसरों का कहना है कि शिकायत मिली है कि महानगर के बड़े कामर्शियल बिजली कनेक्शन धारक सहित कई बड़े संस्थान, होटल, दुकान और शोरूमों के मालिक विभाग के कर्मचारियों के साथ सांठगांठ करके बिजली चोरी कर रहे हैं। अब ऐसे सभी संस्थानों में लगे बिजली मीटरों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए विभाग ने एक टीम भी बनाई है। अधिशासी अभियंता डी. यादवेंदु ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली है कि विभाग के कुछ कर्मचारी बड़े संस्थानों, होटलों और शोरूमों के मालिकों के साथ सांठगांठ करके बिजली चोरी करवा रहे हैं। जिससे विभाग के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही लाइनलॉस भी हो रहा है। अब महानगर के सभी पचास किलोवाट के ऊपर के बिजली मीटरों की गुप्त चेकिंग की जाएगी। इस दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने वाले संस्थान और संबंधित क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: झांसी के सभी कामर्शियल बिजली कनेक्शनों की होगी जांच #JhansiComercialConnectionCheaking #SubahSamachar