झांसी: अधोमानक दवाओं की कर सकेंगे शिकायत, अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने वाट्सएप नंबर किया जारी

प्रशासन अब अधोमानक, नकली, अपमिश्रित दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए आमजन की मदद लेगी। गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए वाट्सएप नंबर 8756128434 भी जारी कर दिया गया है। वहीं, बुंदेलखंड केमिस्ट एसोसिएशन ने मानक के विपरीत और अनधिकृत कंपनियों की दवाओं की बिक्री रोकने के लिए दवा विनिर्माण मानक संदेह सूचना कमेटी का जोनल स्तर पर गठन किया है। यह कमेटी समय-समय पर सीडीएससीओ, डीटीएबी और औषधि महानियंत्रक को ऐसी दवाओं की सूची बनाकर देगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि जनता को गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सतत प्रवर्तन अभियान शुरू कराया जा रहा है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए आमजन से कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अधोमानक, नकली, मिथ्याछाप एवं अपमिश्रित औषधियों के निर्माण, भंडारण व विक्रय के संबंध सूचना है तो वाट्सएप नं. 8756128434 पर दें। इन सूचनाओं पर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) व औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (डीटीएबी) के मानक के अनुरूप औषधियों का विक्रय सुनिश्चित करने के लिए बुंदेलखंड केमिस्ट एसोसिएशन ने जोनल स्तर पर दवा विनिर्माण मानक संदेह सूचना कमेटी (डीएमक्यूएसआईसी) का गठन किया है। बुंदेलखंड केमिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष विनय उपाध्याय ने बताया कि उनका संगठन ऑल इंडिया ऑग्रेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से संबद्ध है। उन्होंने बताया कि मानक के विपरीत व अनधिकृत विनिर्माता कंपनियां की दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अध्यक्ष विनय उपाध्याय, सदस्य संजय जैन, रवि मंगलानी, रोहित अग्रवाल, ह्रदेश, विष्णु अग्रवाल व विवेक गुप्ता हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: अधोमानक दवाओं की कर सकेंगे शिकायत, अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने वाट्सएप नंबर किया जारी #CityStates #Jhansi #SubstandardMedicineWhatsappNumber #FoodSafetyAndMedicine #SubahSamachar