झांसी: अचानक दो भागों में बंट गई ताज एक्सप्रेस, इंजन से अलग हुई गाड़ी देख यात्रियों में मच गया हड़कंप

नई दिल्ली के लिए रविवार शाम झांसी स्टेशन से रवाना हुई ताज एक्सप्रेस के इंजन की कपलिंग टूटने से वह कोच से अलग हो गया। इसकी जानकारी होते ही ट्रेन गार्ड ने गाड़ी को रोका। कलपिंग जोड़ने के बाद करीब 20 मिनट की देरी से गाड़ी को रवाना किया गया। झांसी से नई दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस (12279) रविवार अपने निर्धारित समय से करीब 45 मिनट की देरी से 3:55 बजे रवाना हुई। इससे पहले की गाड़ी रफ्तार पकड़ती, सीपरी कच्चे पुल के पास अचानक इंजन की कलपिंग टूटने से गाड़ी दो भागों में बंट गई। इंजन से अलग हुई गाड़ी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन गार्ड ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका और मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल की सूचना पर संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व इंजन को पीछे कर गाड़ी की कपलिंग जोड़ी। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कपलिंग टूटने से इंजन व गाड़ी अलग हुए थे। गाड़ी को सुरक्षित रवाना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: अचानक दो भागों में बंट गई ताज एक्सप्रेस, इंजन से अलग हुई गाड़ी देख यात्रियों में मच गया हड़कंप #CityStates #Jhansi #CouplingBroken #TajExpress #Accident #Railway #SubahSamachar