फुटबॉल : झांसी ने चित्रकूट को 2-0 से दी शिकस्त
झांसी। अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में झांसी ने चित्रकूट को 2-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में झांसी मंडल की फुटबॉल टीम चित्रकूट मंडल की टीम पर शुरू से ही हावी रही। मैच शुरू होते ही झांसी मंडल की टीम के खिलाड़ी कार्तिक तिवारी ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। झांसी के खिलाड़ी जसवंत चौधरी ने दूसरा गोल कर झांसी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस दौरान चित्रकूट मंडल की टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन झांसी के गोलकीपर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोशिशों को नाकाम कर दिया। मुकाबले के अंत तक चित्रकूट की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय में झांसी ने 2-0 से जीत हासिल की। टीम के प्रदर्शन पर कोच अशोक कनौजिया और मैनेजर सौरभ अहिरवार ने खिलाड़ियों की सराहना की।उधर, जीत की खबर सुनते ही झांसी फुटबॉल फेडरेशन के संरक्षक डॉ. रोहित पांडेय, अध्यक्ष जस्टिन सिंह, सचिव वहीद खान, रफीक उद्दीन, संजय पास्कल, मातादीन यादव, रईस खान, मोहम्मद साबिर, अतीक अंसारी, डॉ. तनवीर, विष्णु सिंह सेंगर और एमके मुन्ना ने खुशी का इजहार किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:44 IST
फुटबॉल : झांसी ने चित्रकूट को 2-0 से दी शिकस्त #JhansiDefeatChitrakootTeam #SubahSamachar