Jhansi: शिक्षक की घिनौनी करतूत, नाबालिग से किया दुष्कर्म, दो बच्चों की कर दी थी जल्दी छुट्टी
झांसी के प्रेमनगर थाना इलाके में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर पर ट्यूशन पढ़ाने गए एक शिक्षक ने अपनी ही 14 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेमनगर थाना इलाके में रहने वाली 14 साल की एक छात्रा को उसके घर पर राजगढ़ के विलेज इंटर कॉलेज के पास निवासी युवक शिवम सैनी (22) ट्यूशन पढ़ाने आता था। छात्रा के साथ दो और भी बच्चे ट्यूशन पढ़ते थे। बुधवार को छात्रा के पिता ड्यूटी पर गए हुए थे, जबकि मां दूध लेने गई थी। मौका देखकर शिक्षक ने दोनों बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी थी। इसके बाद छात्रा को अकेला देख उसने बुरी नीयत से उसे दबोच लिया था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। छात्रा के शोर मचान पर आरोपी मौके से फरार हो गया। माता-पिता के घर वापस लौटने पर पीड़िता ने रोते हुए उन्हें आपबीती सुनाई। इस पर पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था। रविवार को प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के बयान के बाद बढ़ाई धाराएं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने तत्काल इसकी सूचना प्रेमनगर थाना पुलिस को दी थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया था। इसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ दुष्कर्म की धारा 376 भी बढ़ाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 21:54 IST
Jhansi: शिक्षक की घिनौनी करतूत, नाबालिग से किया दुष्कर्म, दो बच्चों की कर दी थी जल्दी छुट्टी #CityStates #Jhansi #JhansiNews #JhansiCrime #JhansiPolice #SubahSamachar