झांसी: जिला जज ने न्यायालय परिसर में शिकायत पेटिका का किया अनावरण
जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल ने न्यायालय परिसर में शिकायत पेटिका का अनावरण किया। जनपद न्यायाधीश ने शिकायत पेटिका की चाबी अध्यक्ष आंतरिक शिकायत समिति के सुपुर्द की। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि यह महिला उत्पीड़न, कार्यस्थल पर अनुचित व्यवहार अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत के समाधान के लिए एक सकारात्मक कदम है। इस अवसर पर आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष हर्षिता सिंह सिविल जज अवर वर्ग आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:58 IST
झांसी: जिला जज ने न्यायालय परिसर में शिकायत पेटिका का किया अनावरण #CityStates #Jhansi #Court #DistrictJudge #ComplaintBox #Advocate #InappropriateBehavior #Victim #SubahSamachar
