झांसी: खाद लेने जा रहे किसान की तेज रफ्तार कार से कुचलकर मौत, साथी घायल, बाइक से जा रहा था

शनिवार दोपहर खाद लेने जा रहे गोविंद (47) पुत्र मुन्नालाल को पारीछा के घनाराम पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में अत्यधिक चोट आ जाने से गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नाजुक हाल में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बाइक से खाद लेने जा रहे थे। गोविंद की मौत से परिवार में रोना-पिटना मचा है। बरुआसागर के उज्जयान गांव निवासी गोविंद खेती-किसानी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था। परिवार में माता-पिता एवं छोटे भाई हैं। परिजनों ने बताया कि गोविंद ने बटाई पर खेत लिया था। खाद लेने अपने साथी सूर्यांश यादव के साथ वह दोपहर में पारीछा जा रहा था। बाइक सूर्यांश चला रहा था, जबकि गोविंद पीछे बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही वह लोग पारीछा के घनाराम पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गोविंद सिर के बल सड़क पर जा गिरा। सिर में गहरी चोट आने से गोविंद ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूर्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। चालक को कार समेत पुलिस ने पकड़ लिया। अभी तक गोविंद की शादी नहीं हुई थी। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक, कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: खाद लेने जा रहे किसान की तेज रफ्तार कार से कुचलकर मौत, साथी घायल, बाइक से जा रहा था #CityStates #Jhansi #Accident #Death #Farmer #SubahSamachar