झांसी पटाखा बाजार: दोगुनी पहुंची बोली 50 लाख में उठेगा ठेका, क्राफ्ट मेला मैदान में लगाने के लिए निकला टेंडर
क्राफ्ट मेला मैदान में पटाखा बाजार के लिए झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से निकाले गए टेंडर की बोली 15 लाख रुपये प्रतिदिन पहुंच गई है, जो कि पिछले साल से लगभग दोगुनी है। तीन दिन तक मेला लगाने का किराया फर्म को 45 लाख रुपये देना होगा। जीएसटी लगने पर ये करीब 50 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाएगा। पांच फर्मों ने किया है आवेदन क्राफ्ट मेला मैदान में इस बार 18 से 20 अक्तूबर तक पटाखा बाजार लगना है। इसके लिए जेडीए ने आठ अक्तूबर तक आवेदन मांगे थे। पांच फर्मों ने आवेदन किया है। बताया गया कि एक फर्म ने 15 लाख रुपये प्रतिदिन पर पटाखा बाजार का ठेका लेने के लिए बोली लगाई है। जबकि, दूसरे नंबर पर आई फर्म ने 8.61 लाख रुपये बोली लगाई है। तीसरे नंबर की फर्म ने 4.21 लाख, चौथे नंबर वाली ने 4.05 लाख और पांचवें पायदान पर रही फर्म ने 2.99 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ठेका लेने के लिए बोली लगाई है। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव का कहना है कि सोमवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी। आतिशबाजी पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे पिछले साल साढ़े आठ लाख रुपये प्रतिदिन (जीएसटी समेत) पर क्राफ्ट मेला मैदान का टेंडर उठा था। जबकि, इस बार दोगुनी बोली पहुंचने से जनता को भी आतिशबाजी की खरीद पर ज्यादा पैसा खर्च होगा। मेले में लगभग सौ दुकानें लगने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:19 IST
झांसी पटाखा बाजार: दोगुनी पहुंची बोली 50 लाख में उठेगा ठेका, क्राफ्ट मेला मैदान में लगाने के लिए निकला टेंडर #CityStates #Jhansi #JhansiFirecrackerMarket #JhansiJdaIssuesFirecrackerTender #JhansiCraftFairGround #JhansiFirecrackerTraders #JhansiFireworksNews #SubahSamachar