झांसी: चोकर की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा 82 लाख का गांजा पकड़ा, ओडिशा से पंजाब ले जा रहा था तस्कर
डीसीएम में चोकर की बोरियों के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा 209 किलो गांजा थाना चिरगांव के बरल बाइपास के पास से पुलिस ने पकड़ा है। बाजार में इसकी कीमत करीब 82 लाख रुपये आंकी गई। ओडिशा से यह गांजा तस्करी करके पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि बरल बाइपास से डीसीएम से गांजा ले जाने की सूचना मिली थी। बरामदगी के लिए स्वॉट प्रभारी जितेंद्र तक्खर की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंच गई है। बाइपास के आगे निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास तिरपाल से ढंकी डीसीएम खड़ी देख पुलिस ने छानबीन की। इसमें चोकर लदा हुआ था। बोरियों के नीचे तलाशने पर वहां से गांजा मिला। यह देख डीसीएम खाली कराकर पूरी गाड़ी की जांच हुई। इसमें कुल 209 किलो गांजा बरामद किया गया। डीसीएम के साथ मौजूद पंजाब के लुधियाना निवासी इलियास खान को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। अक्सर ओडिशा से पंजाब के लिए गांजा तस्करी करता है। ओडिशा से लाकर सस्ते दाम में लुधियाना में बेच देता था। पहले भी कई बार इस रास्ते से गांजा ले जा चुका है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:23 IST
झांसी: चोकर की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा 82 लाख का गांजा पकड़ा, ओडिशा से पंजाब ले जा रहा था तस्कर #CityStates #Jhansi #Ganja #Police #Crime #Smuggler #SubahSamachar