झांसी: राजकीय पॉलिटेक्निक...पीजी डिप्लोमा के दो पाठ्यक्रमों में एक भी विद्यार्थी का प्रवेश नहीं
राजकीय महिला और पुरुष पॉलिटेक्निक के दो पीजी डिप्लोमा में एक भी दाखिला नहीं हुआ। इसके चलते, चालू सत्र में दोनों डिप्लोमा स्थगित (शून्य) कर दिए गए हैं। इन डिप्लोमा की लैब फिलहाल अन्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थी प्रयोग कर सकेंगे। यदि अगले शिक्षा सत्र में भी दाखिले नहीं हुए तो स्थायी रूप से इन्हें बंद किया जा सकता है। महिला और पुरुष पॉलिटेक्निक में इलेक्टि्रक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल कोर्स का संचालन किया जाता है। इसके अलावा, महिला पॉलिटेक्निक में पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग और पुरुष पॉलिटेक्निक में पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन टेक्नोलॉजी का संचालन किया जाता है। आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि गत शिक्षा सत्र 2023-24 में इन दोनों डिप्लोमा में दाखिले नहीं हुए। चालू शिक्षा सत्र में प्रवेश होने की उम्मीद थी, जो एक भी विद्यार्थी के दाखिला न होने की वजह से तार-तार हो गई। इसके चलते, मुख्यालय ने दोनों पाॅलिटेक्निक में दोनों पीजी डिप्लोमा को स्थगित कर दिया है। प्रधानाचार्य एलएस यादव ने बताया कि भविष्य में यदि दाखिले हुए तो संचालित किया जाएगा। इनकी लैब अब अन्य विद्यार्थियों के लिए खोल दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 14:54 IST
झांसी: राजकीय पॉलिटेक्निक...पीजी डिप्लोमा के दो पाठ्यक्रमों में एक भी विद्यार्थी का प्रवेश नहीं #CityStates #Jhansi #JhansiGovernmentPolytechnicNews #NotASingleStudentInPolytechnicPgDiploma #JhansiPgDiplomaNews #InDataScienceAndMachineLearning #DroneTechnology #SubahSamachar