Jhansi: दादा ने अपने हाथों से घोंट दिया पोता का गला, आठ साल के मासूम के मुंह से खून निकलने तक नहीं छोड़ा
झांसी के थाना लहचूरा इलाके से हृदय को झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है। दादा अपने आठ साल के मासूम पोतासे इतना नाराज था कि उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। मासूम के जब तक प्राण नहीं निकले तब तक बेरहम दादा उसका गला दबाये रहा। वहीं, जिसने भी यह चौंकाने वाली घटना सुनी वह सन्न रह गया। शव को कमरे में डाल निकल गयाबकरी चराने पुलिस पूछताछ में मासूम मुकेश के दादासरमन ने बताया कि पुत्रवधु चंद्र मुखी उसकी पत्नी शांति से आये दिन झगड़ा करती थी। नाती उसका सामान उठाकर अपनी मां को देता था। यहीं, नहीं उसके पैसे भी बिना पूछे उठा लेता था इसी बात से वह उससे नाराज था औरगुस्से में उसका गला दबा दिया। मुंह से खून निकलने पर उसे भूसा वाले कमरे में डालकर बकरी चराने चला गया। ताकि कोई उस पर शक न करें। पीएम रिपोर्ट के बाद हरकत में आई पुलिस घटना चार अक्टूबर की है। चकारा गांव निवासी राजवेंद्र मुकेश गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को वह स्कूल नहीं गया था। परिवार के लोग बाहर थे। मुकेश घर में अकेला था। दोपहर को उसकी दादी घर लौटकर आईं तब मुकेश नहीं मिला। दादी के मोहल्ले में तलाशने पर भी उसका पता नहीं चला। मां-बाप भी पहुंच गए। काफी देर तलाशने के बावजूद मुकेश का पता नहीं चला। तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के घंटों तलाशने के बाद घर के अंदर बने भूसा घर से मुकेश का शव बरामद हुआ था उस समय आशंका जताई गई कि खेलते समय भूसे के ढेर में दबने से मौत हुई हो। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कहानी पलट गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और फिर पूछताछ में चौकाने वाला राज सामने आया। इकलौता था बेटा राजवेंद्र के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी पुत्री है, मुकेश इकलौता बेटा था।छोटा बेटा आठ वर्षीयमुकेश गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 19:49 IST
Jhansi: दादा ने अपने हाथों से घोंट दिया पोता का गला, आठ साल के मासूम के मुंह से खून निकलने तक नहीं छोड़ा #CityStates #Jhansi #InnocentGrandson #JhansiPolice #MurderousGrandfather #CrimeNews #JhansiCrime #SubahSamachar