Jhansi: हाईस्कूल छात्र की बेतवा नदी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने

बृहस्पतिवार को एरच थाना इलाके में दोस्तों के साथ नहाने गए हाईस्कूल के छात्र की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ग्राम हरदुआ निवासी भरतलाल का पुत्र साहिल (16) हाईस्कूल में अध्ययनरत था। वह अपनी बहन के साथ गुरसराय में रहकर पढ़ता था। बृहस्पतिवार की दोपहर वह गुरसराय से ग्राम हरदुआ आया था। दोपहर तकरीबन दो बजे वे गांव में रहने वाले दोस्तों के साथ बेतवा नदी में नहाने चला गया। दोस्तों के साथ नदी में नहाते समय अचानक नदी के गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। उसे डूबता देख दोस्तों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन उन्होंने इसकी सूचना साहिल के परिवार के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला। उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक के पिता बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: हाईस्कूल छात्र की बेतवा नदी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने #CityStates #Jhansi #StudentDrownedInBetwaRiver #JhansiNews #StudentDied #StudentSahil #SubahSamachar