प्लेटफॉर्म पर बेशुमार भीड़: आपातकालीन खिड़की से जाते दिखे यात्री, जनरल व स्लीपर ठसाठस के बाद एसी कोच में घुसे

दीपावली पर घर लौटने वाले यात्रियों का हुजूम रविवार को प्लेटफार्म पर उमड़ पड़ा। बरौनी मेल के आते ही यात्रियों ने सुरक्षा प्रशासन का घेरा तोड़कर दौड़ लगा दी। कोच में चढ़ने की जद्दोजहद में प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्रियों को संघर्ष करना पड़ा। जनरल व स्लीपर कोच ठसाठस भरने के बाद यात्री एसी कोच में घुस गए। आरएमएस कोच में भी कब्जा कर लिया। इसे खाली कराने के लिए सुरक्षा बल को भारी मशक्कत करनी पड़ी। दरवाजे से लेकर पायदान तक खड़े यात्रियों को देख कोच के अंदर पहुंचने के लिए स्टेशन पर खड़े यात्री आपातकालीन खिड़की का सहारा लिया। रविवार को यात्रियों का सैलाब प्लेटफार्म पर उमड़ते देख आरपीएफ ने सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया। इसके लिए हर कोच पर एक आरपीएफ कर्मी तैनात किया गया था। ट्रेन से यात्रियों को उतारने के बाद प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों को एक-एक कर कोच में चढ़ाने की रणनीति बरौनी मेल के आते ही बिगड़ गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन के आते ही यात्रियों ने दौड़ लगा दी और उतरने वाले यात्रियों से पहले चढ़ने वाले यात्रियों ने कोच के सभी गेटों पर कब्जा कर लिया। शिकायत पर आरपीएफ ने टीटीई स्टॉफ के साथ मिलकर एसी कोच खाली कराए। आरपीएफ एक बार फिर उदयपुर इंटरसिटी आने के बाद जूझती रही। स्पेशल ट्रेनों की जगह नियमित ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रखा है। इसके बावजूद स्पेशल ट्रेनों की जगह नियमित ट्रेनें ठसाठस भरकर चलीं। वहीं, उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा महोबा व छतरपुर जाने वालों की भीड़ थी। सुबह भी झांसी-बांदा गाड़ी निकली थी लेकिन भीड़ सामान्य रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्लेटफॉर्म पर बेशुमार भीड़: आपातकालीन खिड़की से जाते दिखे यात्री, जनरल व स्लीपर ठसाठस के बाद एसी कोच में घुसे #CityStates #Jhansi #Platform #VeeranganaLaxmibai #Rpf #Station #SubahSamachar