झांसी: पहले किसी फर्म ने नहीं लगाई बोली, फिर 15.09 लाख में उठा पटाखा बाजार का ठेका
क्राफ्ट मेला मैदान में पटाखा बाजार का ठेका उठाने के लिए बृहस्पतिवार को अटल एकता पार्क में झांसी विकास प्राधिकरण ने नीलामी कराई। शुरुआती पहले घंटे में किसी फर्म ने बोली नहीं लगाई। नीलामी का आधार मूल्य कम करने की मांग की। अफसरों की अनुमति पर दर कम हुई। फिर तीन दिन के लिए 15.09 लाख रुपये में ठेका उठ गया। जेडीए ने पहले निविदा प्रक्रिया के दौरान आठ अक्तूबर तक आवेदन मांगे थे, तब एक फर्म ने 15 लाख रुपये प्रतिदिन पर पटाखा बाजार का ठेका लेने के लिए बोली लगाई थी। जीएसटी सहित ये ठेका लगभग 50 लाख रुपये में उठना था मगर धरोहर राशि जमा न करने पर जेडीए ने टेंडर निरस्त कर दिया था। इसके बाद जेडीए प्रशासन ने नीलामी कराने का निर्णय लिया। अटल एकता पार्क के सभागार में जेडीए सचिव उपमा पांडेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू हुई और आधार मूल्य 7.22 लाख रुपये तय किया गया। इसमें सात आवेदकों ने सहभागिता की। फर्म संचालक नीलामी का आधार मूल्य घटाने की मांग करते रहे और पहले घंटे में किसी ने भी बोली नहीं लगाई। फिर जेडीए उपाध्यक्ष के पास फाइल भेजकर आधार मूल्य घटाकर 4.21 लाख तय किया गया। इसके बाद 4,26,500 रुपये प्रतिदिन की उच्चतम बोली लगाने पर मेसर्स मधु गुरनानी इंटरप्राइजेज को 18 से 20 अक्तूबर तक क्राफ्ट मेला मैदान में आतिशबाजी की अस्थायी दुकानें लगाने का ठेका मिल गया। नीलामी प्रक्रिया के दौरान अधिशासी अभियंता सिविल राजकुमार, लेखाधिकारी विजय शर्मा, सहायक अभियंता निमीष गुप्ता मौजूद रहे। जेडीए को पिछली बार से होगी कम आय पिछले साल जेडीए को पटाखा बाजार से करीब 25 लाख रुपये आय हुई थी। इस बार 15,09,810 रुपये आय होगी, जो लगभग 10 लाख रुपये कम है। हालांकि, फर्म संचालकों का कहना है कि मैदान का प्रतिदिन का किराया 25 हजार रुपये है। ऐसे में जेडीए को इसे ही आधार मूल्य तय कर नीलामी शुरू करवानी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:30 IST
झांसी: पहले किसी फर्म ने नहीं लगाई बोली, फिर 15.09 लाख में उठा पटाखा बाजार का ठेका #CityStates #Jhansi #FirecrackerMarket #FireworksContract #Administration #Jda #SubahSamachar