Jhansi: घायल व अस्वस्थ पशु-पक्षियों को जल्द मिलेगा बेहतर इलाज, झांसी-ललितपुर हाईवे पर बनने जा रहा अस्पताल

रानी लक्ष्मीबाई की धरती झांसी में आचार्य श्री विद्यासागर गो उपचार एवं भगवान श्रीराम पक्षी उपचार अस्पताल का भूमि पूजन एवं शिलान्यास 25 नवंबर को होगा। अस्पताल में पशु-पक्षियों के बेहतर इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग होगा। मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज की प्रेरणा से संचालित दया भावना फाउंडेशन का यह अस्पताल झांसी-ललितपुर हाईवे स्थित ग्राम बनगाय खास में बनने जा रहा है। मुख्य अस्पताल भवन, ऑपरेशन कक्ष, वैदेही गौ विश्राम कक्ष, धनवंतरि औषधि कक्ष, पोर्टेबल एक्स रे मशीन, काऊ रबर बेड, भूसा घर, एंबुलेंस सेवा, जल संग्रहण, सोलर लाइट, कैमरा, अन्नदानम रसोई घर, आफिस व संत भवन, स्टाफ रूम, दवाएं रखने के लिए फ्रिज, स्ट्रेचर काऊ आदि सुविधाएं होंगी। अस्पताल में भक्ति संगीत भी निरंतर बजेगा। वहीं, पांच लाख रुपये में श्रीराम पक्षी अस्पताल बनेगा। मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज के अनुसार यह अस्पताल लगभग छह माह में तैयार हो जाएगा। सड़क पर घायल गाय का एंबुलेंस में तैनात चिकित्सक मौके पर इलाज करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल ले जाया जाएगा। अस्पताल के निर्माण में दया भावना फाउंडेशन द्वारा सर्वसमाज को जोड़ा रहा है। करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये की लागत से यह अस्पताल बनेगा। दया भावना फाउंडेशन द्वारा विगत दो वर्षों में सात हजार पशु-पक्षियों का इलाज किया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: घायल व अस्वस्थ पशु-पक्षियों को जल्द मिलेगा बेहतर इलाज, झांसी-ललितपुर हाईवे पर बनने जा रहा अस्पताल #CityStates #Jhansi #InjuredAnimalsAndBirdsWillBeTreated #AcharyaShriVidyasagarCowTreatment #LordShriRamBirdTreatmentHospital #SubahSamachar