Jalaun: पटरी चटकने से झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक आठ घंटे प्रभावित, 7 ट्रेनों को सतर्कता से गुजारा गया

उरई-भुआ सेक्शन में ठंड से रेल पटरी चटकने से झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक आठ घंटे प्रभावित रहा। इसके चलते छह यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी को सतर्कता आदेश देकर गुजारा गया। बाद में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने पटरी की मरम्मत के बाद यातायात सुचारु कराया। इस दौरान ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। गुरुवार की सुबह 4:45 बजे झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर इमिलिया गांव रेलवे क्रासिंग के पास पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन ने पटरी चटकी देखी। इसकी सूचना भुआ स्टेशन के डिप्टी एसएस विकास त्रिपाठी को दी। डिप्टी एसएस ने कंट्रोल रूम झांसी को सूचना दी। टीम के साथ पहुंचे रेल पथ निरीक्षक (पीडब्लूआई) राजेंद्र सिंह निरंजन ने फ्रैक्चर पर पट्टी लगाई। इसके बाद सतर्कता आदेश देकर झांसी से कानपुर जाने वाली मालगाड़ी, मेमू, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोच्चिवैली से गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस, पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया। इसके बाद 11:10 बजे से 12:35 बजे तक ब्लॉक लेकर रेलवे पटरी की मरम्मत की गई। चीफ पीडब्लूआई एसके त्रिपाठी ने बताया कि सर्दी के चलते ट्रैक में फ्रैक्चर हुआ था। इसे ठीक कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun: पटरी चटकने से झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक आठ घंटे प्रभावित, 7 ट्रेनों को सतर्कता से गुजारा गया #CityStates #Jalaun #Kanpur #TrainNews #JalaunNews #UpNews #Jhansi-kanpurRailwayTrack #SubahSamachar