Jhansi: जमीन कारोबारी ने भाई के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, धोखाधड़ी करके बेचने का आरोप

सिविल लाइंस निवासी जमीन कारोबारी भरत प्रेमानी ने धोखाधड़ी के आरोप में भाई योगेंद्र प्रेमानी एवं भतीजे मयंक प्रेमानी के खिलाफ नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। भरत ने पुलिस को बताया कि वह केडी इंफ्रा सिटी, पुराना डमरू सिनेमा, रिद्धि-सिद्धि कांपलेक्स, एलएलपी, तारा देवी बिल्डटेक, बसेरा इंफ्राटेक समेत तमाम कंपनियों में अपने भाई के साथ पचास फीसदी का साझेदार है। उनके नाम लहर गिर्द में 334.57 वर्गमीटर जमीन है। उसके भाई योगेंद्र ने यह पूरी जमीन गलत तरीके से बेच दी। इसी तरह रक्सा में 2.348 हेक्टेअर समेत कई अन्य जगहों पर भूमि को बिना उनकी इजाजत के अकेले ही बेच दिया। इनको बेचने का अधिकार उसके भाई के पास नहीं है। योगेंद्र ने अपने पुत्र मयंक की मदद से यह फर्जीवाड़ा किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब आरोपी ने उनको पीटकर घायल कर दिया। नवाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 05:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: जमीन कारोबारी ने भाई के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, धोखाधड़ी करके बेचने का आरोप #CityStates #Jhansi #Crime #Lawsuit #LandBusiness #SubahSamachar