Jhansi: बारिश में फॉल्ट ठीक करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
अल्पाइन स्कूल के पास खंभे पर काम कर रहा लाइनमैन अचानक लाइन में करंट आने से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजापुर रक्षा के रहने वाले रंजन पाल सूती मिल पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। आसपास के लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को शिकायत पर फाॅल्ट ठीक करने आए रंजन पाल हेल्पलाइन स्कूल के पास खंबे पर चढ़े हुए थे। इसके पहले शटडाउन भी लिया गया था। लेकिन अचानक ही लाइन में करंट आने से रंजन पाल बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल लाइनमैन को नीचे उतरा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लाइनमैन को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 14:22 IST
Jhansi: बारिश में फॉल्ट ठीक करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Jhansi #ElectricShockWhileRepairingFault #JhansiElectricityDepartment #ElectricShockInRain #LinemanGotElectricShock #SubahSamachar